
कोरोना जैसी बिकट स्तिथि में एक संदेस देश के नाम मास्क नहीं तो टोकेंगें कोरोना को रोकेंगे | Anthem video by Niti Aayog Mask Nahin Toh Tokenge Corona Ko Rokengen.
mask nahin toh tokenge lyrics in hindi
चलो मिलकर एक शुरुआत करें
चलो एक फैसला आज करें
मास्क नहीं तो टोकेंगें
कोरोना को रोकेंगे
मास्क नहीं तो टोकेंगें
कोरोना को रोकेंगे
चलो एक इरादा करतें हैं
चलो कुछ वादा करते हैं
चलो मिलकर साथ संभलते हैं
नयी सच्चाई में ढलते हैं
साबुन को अपनाएंगे
धोएंगे हाथ धुलाएंगे
बस खड़े खड़े ना देखेंगे
मास्क नहीं तो टोकेंगें
कोरोना को रोकेंगे
ये सच है नयी चुनौती है
मिलकर हमको लड़ना होगा
जीवन की है परवाह अगर
तो कुछ बातों पर अड़ना होगा
6 फिट दुरी अपनाएंगे
नयी रीती ये सिखलाएंगे
सबके बारे में सोचेंगे
मास्क नहीं तो टोकेंगें
कोरोना को रोकेंगे
मास्क नहीं तो टोकेंगें
कोरोना को रोकेंगे